Deoria news:योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव के
Deoria :Shri Ram Katha on the rest day of Yogiraj Anant Mahaprabhu Jayanti Festival.
बरहज/ देवरिया।योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव के विश्राम दिवस पर दिन अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज की अध्यक्षता में श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ कथा में पधारे हुए अवध धाम से आचार्य नरहर दास जी महाराज महाराज ने श्री सीताराम विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि जब प्रभु श्री राम ने धनुष तोड़ दिया और जानकी जी ने गले में जय माल डाल दी उसे समय विश्वामित्र और सदानंद जी के कहने पर एक पत्र अयोध्या भेजा गया जिसको पाते ही चक्रवर्ती महाराज दशरथ प्रसन्न हुए और बारात लेकर अयोध्या से जनकपुर के लिए निकल पड़े मिथिला में अयोध्या वासियों की मिथिला में अयोध्या वासियों का स्वागत हुआ और एक ही मंडप में चारों भाइयों का विवाह संपन्न हुआ श्री सीताराम विवाह की कथा सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो उठे। कथा के दौरान विभिन्न जनपदों से आए हुए कथा व्यासों ने अपनी रसमई कथा का स्रोतों को आनंद दिया सुरेश मिश्र आजमगढ़ ,कात्यानी तिवारी ,अनिल शास्त्री, उमाशंकर त्रिपाठी, श्री राम शरण दास, श्री राम मनोहर दास, उमेश ,उमाकांत ओझा ,मोहन दासजी महाराज, रमेश चंद्र पांडे
, आदि कथावाचको , ने भगवान के विभिन्न पावन चरित्र का उल्लेख किया गया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता आनंदित हों उठे। कथा के दौरान श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शुक्ला, पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के प्राचार्य, प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक ,डॉक्टर किरण पाठक, प्रोफेसर आरती पांडे, डॉक्टर गायत्री मिश्रा, बलभद्र मिश्र, पीयूष मिश्रा, शेषनाथ रावत, पंकज मणि, विनय तिवारी, शिवकुमार पांडे, कमलेश मिश्रा, अरुण तिवारी, आलोक प्रकाश, आचार्य ओंकार नाथ तिवारी, कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला ,राजीव कुमार पांडे, सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । कथा का मंच संचालन, पंडित विनय कुमार मिश्रा ने किया।