Deoria news:अज्ञात बहन ने मारी ठोकर युवक की हुई मौत
A young man died after being hit by an unknown vehicle
देवरिया।दुकान से लौटते समय युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण, गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक दुकान से घर लौट रहा था,जनपद कोतवाली, क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई युवक का शुभम मिश्रा 30 बरस पुत्र जितेंद्र वार्ड नंबर 15 सुदा भटवालिया स्थित अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे इसी दौरान जिला जेल पोस्ट आश्रम के पास रोड पर गिरे गिट्टी की वजह से अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में शुभम सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अज्ञातवाहन की तलाश में जुट गई।