Deoria news:चंद्र ग्रहण पर मोक्ष के बाद श्रद्धालुओं ने किया स्नान दान फिर पितरों को किया जल तर्पण
बरहज/देवरिया।चंद्र ग्रहण रविवार की रात 9:57 से प्रारंभ होकर 1:27 तक रहा भगवान चंद्रमा के मोक्ष का समय समाप्त होने पर क्षेत्र से लेकर नगर तक के लोगों ने बरहज सरयू तट पर भोर के 4:00 से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आना प्रारंभ हुई जो देर 10 से 11:00 बजे तक चलती रही श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर सरयू तक पहुंच कर स्नान दान किया साथ ही अपने पितरों को की तृप्ति के लिए तर्पण भी किया इस वर्ष चंद्र ग्रहण ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट का रहा इस बीच साधकों द्वारा अपने-अपने ढंग से ग्रहण काल में पूजन पाठ करके म़त्रों को सिद्ध करने का भी काम किया, चंद्र ग्रहण कल के दौरान जग-जग मंदिर के कपाट बंद रहे सूर्योदय के साथ ही लोगों ने मंदिरों का कपाट खोल भगवान को स्नान कर कर पूजा पाठ प्रारंभ किया जनसुतियों के अनुसार राजा का दान प्रजा का स्नान भगवान का उग्रह बताया गया है।