Azamgarh :नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत आज यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत आज यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज सोमवार को हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ महोदय व श्री विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात महोदय के कुशल निर्देशन में शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में अभीष्ठ कमी लाये जाने व “नो हेलमेट, नो फ्यूल”अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जनपद के आजमगढ़ – वाराणसी मार्ग व आजमगढ़ – मऊ मार्ग पर पड़ने वाले समस्त पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को फ्यूल न दिया जाये । आमजन को यातायात नियमों के पालन करने का साथ – साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट का प्रयोग करने हेतु बताया गया ।
अभियान के दौरान कुल 08 पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गयी एवं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले कुल 51 के चालकों चालान किया गया । संयुक्त टीम में श्री अतुल कुमार यादव, ARTO आजमगढ़ , श्री विक्रांत सिंह , PTO आजमगढ़ , उ0नि0 याता0 श्री जयशंकर सिंह, उ0नि0 याता0 श्री गोविन्द प्रसाद, मु0आ0 चन्द्रशेखर राम, मु0आ0 आशीष यादव, मु0आ0 संजय मौर्य, व मु0आ0 आशुतोष यादव व अन्य कर्मी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button