ईद-ए-मिलादुन्नबी पर जुलूस में शिरकत कर अरशद सिद्दीकी ने दिया अमन और इंसानियत का पैग़ाम
मुंबई में ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस: अमन, मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम लेकर निकले अरशद सिद्दीकी
मुंबई जुलूस में अरशद सिद्दीकी की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक
मुंबई :ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर देश-विदेश में ख़ुशियों का माहौल रहा। इस पावन अवसर पर मुंबई में निकले जुलूस में समाजसेवा और बिजनेस जगत की जानी-मानी हस्ती अरशद सिद्दीकी ने भी शिरकत की।जुलूस में शामिल होकर उन्होंने न केवल पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया, बल्कि अमन, भाईचारा और इंसानियत का पैग़ाम भी दिया। अरशद सिद्दीकी ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी हमें इंसानियत, मोहब्बत और बराबरी का रास्ता दिखाती है। आज समाज को सबसे ज़्यादा ज़रूरत इन्हीं मूल्यों की है।
समाज में अपने नेक कार्यों और सेवाभाव के लिए पहचाने जाने वाले अरशद सिद्दीकी हर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में सक्रिय रहते हैं। उनकी मौजूदगी ने जुलूस की रौनक को और बढ़ा दिया। स्थानीय लोगों और उनके प्रशंसकों ने भी उनकी जमकर सराहना की।इस मौके पर चारों ओर “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” और “या नबी सलाम अलाईका” की गूंज के बीच भाईचारे और सौहार्द का सुंदर नज़ारा देखने को मिला। इस मौके पर मुख्य रूप से रजा मुराद फिल्म एक्टर,अली खान फिल्म एक्टर,नसीम अहमद,फ़ैयाज़ अली खान,पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.