Azamgarh :पुष्प नगर चौराहे से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पुष्प नगर चौराहे से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दीदारगंज थाना पर दिनांक 02. 12.2024 को वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि हमारी पुत्री को रात्रि के समय करीब 12:00 बजे आरोपी अमित यादव पुत्र मेवा लाल यादव ग्राम हारूनपुर पहले फुसलाकर भगा ले गया जिसकी शिकायत करने आरोपी के घर जाने पर उसके घर वालों द्वारा गाली गलौज किया गया जिससे पता चलता है कि इस घटना में घर वाले भी शामिल हैं l वादी के प्रार्थना पत्र मे कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें अमित यादव पुत्र मेवा लाल यादव, मेवा लाल यादव पुत्र अज्ञात, लव कुश पुत्र जियालाल, जियालाल पुत्र अज्ञात, अंशुमन यादव पुत्र जियालाल के खिलाफ लिखित तारीख दिया गया जिसमें थाने पर मुकदमा संख्या 285 /24 धारा 137 (2),87,352,61(1)बी एन एस दर्ज कर जांच शुरू की गई विवेचना के दौरान इन धाराओं में धारा 64 की बढ़ोतरी की गई l आज दिनांक 7.12.2024 को उप निरीक्षक अवधेश कुमार मय हमराह आरोपी अमित यादव पुत्र मेवा लाल को 11.05 बजे गिरफ्तार किया और आरोपी को चालान माननीय न्यायालय किया गया l

Related Articles

Back to top button