Azamgarh :दहेज हत्या में 02 गिरफ्तार
दहेज हत्या में 02 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
राजवती पत्नी गंगाराम निवासी फत्तेपुर मानिकपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि वादी की पुत्री प्रीती पत्नी शोले आयु लगभग 27 वर्ष की शादी जून 2020 को हुई विपक्षीगण द्वारा दहेज की मांग करते हुए मारना पीटना तथा फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 322/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम – 1. शोले पुत्र हरीराम 2. प्रभावती पत्नी हरीराम 3. अंजली पुत्री हरीराम 4. लक्ष्मीना पुत्री हरीराम निवासीगण फरीदपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के पंजीकृत किया गया।
आज मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. शोले पुत्र हरीराम निवासी फरीदपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व अभियुक्ता प्रभावती पत्नी हरीराम निवासी फरीदपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को बरामदपुर पुलिया के पास से समय करीब 13.00 बजे अन्तर्गत धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।