Azamgarh :सहकारी समितियों को यूरिया का प्रेषण सीधे रैक से होगा
सहकारी समितियों को यूरिया का प्रेषण सीधे रैक से होगा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ में खरीफ अभियान 2025 में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से अबतक कुल 14694.000 मै0टन यूरिया एवं 2959.000 मै0टन डीएपी का वितरण नियमानुसार कृषकों को किया गया है तथा 1018.000 मै0टन यूरिया व 1123.000 मै0टन डीएपी बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है, जबकि पी0सी0एफ0 बफर में 425.000 मै0टन यरिया उर्वरक व 3995.000 मै0टन डी0ए0पी0 उवर्रक सुरक्षित है। साथ ही अवगत कराना है कि जनपद आजमगढ़ मे इफको यूरिया की रैक शीघ्र आने वाली है। वर्तमान में एन0एफ0एल0 की 688.995, एच0यु0आर0एल0 की 428.985, की रैक आ गयी है तथा मैटिक्स की 427.275 यूरिया की रैक आ रही है एवं मैटिक्स की ही 150.000 मै0टन डी0ए0पी0, एवं 450.000 मै0टन एन0पी0के0 की रैक आ रही है।
जनपद आजमगढ़ में खरीफ अभियान 2025 में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से अबतक कुल 203 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी0पैक्स/एम0पैक्स) पर उर्वरक को प्रेषण किया जा रहा है।
आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को बी0पैक्स अम्बारीशाह(पवई), मधुरामपुर(मिर्जापुर), समेदा(सठियांव), जगदीशपुर असोना(जहानागंज), बछवल(मेहनगर), तियरी मनिराम(ठेकमा), शम्शाबाद(अहिरौला), खरगयादवपुर(मेहनगर), तरवां, निजामाबाद(निजामाबाद) एवं पी0सी0एफ0 सोफीपुर(लालगंज) में यूरिया का प्रेषण किया गया है, शेष समितियों में भी यूरिया का आबन्टन हो गया है, शीघ्र यूरिया का प्रेषण किया जायेगा। वस्तुतः जनपद के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी0पैक्स/एम0पैक्स) के सचिव द्वारा विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी(सह0) के माध्यम से कृषकों के उर्वरक के मांग के सापेक्ष, उर्वरक की मांग की जाती है, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर उपलब्ध उर्वरक में से आबन्टन किया जाता है। तत्पश्चात् आबन्टित उर्वरक के सापेक्ष सम्बन्धित समिति के सचिव उर्वरक क्रय हेतु अपेक्षित धनराशि, विकासखण्ड के जिला सहकारी बैंक की शाखा परं उर्वरक प्रदाता संस्था जैसे- पी0सी0एफ0/इफको के पक्ष में आर0टी0जी0एस0 करतें है। जिसके बाद उर्वरक प्रदाता संस्थाओं द्वारा बी0पैक्स सहकारी समितियों में उर्वरक प्रेषण किया जाता है, जंहा से कृषक अपनी जोत के अनुसार नियमानुसार उर्वरक प्राप्त करते है



