Deoria news:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा
Deoria,There was a ruckus from the woman's maternal side after her death under suspicious circumstances.
देवरिया।देवरिया जनपद के काम पर थाना क्षेत्र भिंगरी गांव से की रहने वाली 125 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी जानकारी होते ही महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया और दरवाजे पर शव का अंतिम संस्कार करने की जिद, करने लगे पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझा कर मामला शांत किया महिला की मृत्यु की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी पुलिस मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने शव, को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया सोमवार की शाम को मां के पक्ष के लोग शव को लेकर ससुराल पहुंचे और देर रात तक दरवाजे पर ही अंतिम संस्कार करने को लेकर जिद करते रहे लगभग 10:30 से 11:00 बजे रात तक शव को ले जाने नहीं दिया गया।
काफी समझाने बुझाने और प्रयास के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया