Azamgarh :निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर निम्न औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों को किया निलंबित

निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर निम्न औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों को किया निलंबित

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जनपद में संचालित निम्न औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा द्वारा किया गया था। जॉच के दौरान औषधि प्रतिष्ठानों पर पायी गयी कमियों के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2025 को औषधि प्रतिष्ठानों- यथा 01-मेसर्स आजमी मेडिकल स्टोर, नियर मस्जिद, चाँदपट्टी (मेहरा), जनपद आजमगढ़ 07 दिन के लिए, 02- मेसर्स हर्ष मेडिकल हाल, कुशलगाँव, करूई, फुलेश मोड़, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक, 03- मेसर्स इण्डियन मेडिकल स्टोर, मस्जिद के सामने, बेलनाडीह जमालपुर, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक, 04-मेसर्स सुशील मेडिकल एजेंसी, गोसाँई, बाजार, गोमाडीह, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक, 05- मेसर्स शिव शंकर मेडिकल हाल, तहबरपुर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 06- मेसर्स शिव मेडिकल स्टोर, अजमतपुर, कोदार, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक, 07- मेसर्स साक्षी मेडिकल स्टोर, खसरा नं0-86, ग्राउण्ड फ्लोर, मोचीपुर, लाटघाट, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक, 08-मेसर्स कुमार मेडिकल हाल, केशवपुर, महमूद पट्टी (अंजान शहिद), सगड़ी, जनपद-आजमगढ़ को 05 दिन के लिए एवं 09- मेसर्स स्टार मेडिकल स्टोर, ग्राउण्ड फ्लोर शांती चौक कटरा, मुबारकपुर, जनपद-आजमगढ़ को अग्रिम आदेश तक क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए निलम्बित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button