Deoria news: रामपुर दुबे महुआ डिह में, पशुओं को लगा लंपी का टीका, पशुपालकों को किया गया जागरूक
देवरिया।देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी बीमारी से बचाव हेतु जनपद बस्ती से आये पशु चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने विकास खंड बैतालपुर के ग्राम रामपुर दुबे एवं महुआडीह में 200 गोवंशीय पशुओं को लम्पी से बचाव हेतु टीका लगाया। डॉ अवधेश कुमार यादव ने दो बीमार पशुओं का उपचार किया एवं दवा दिया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण के साथ ही साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यह बीमारी मच्छर,मक्खी एवं किलनी आदि से फैलती है। पशुशाला के आस पास गोबर,पेशाब एवं पानी एकत्रित न होने दें। बस्ती जनपद से आए पशुधन प्रसार अधिकारी राम प्रसाद चौधरी के साथ सुभाष चन्द्र एवं पैरावेट सुनील कुमार व रजनीश यादव ने पशुओं को टीका लगाया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत अबतक 47 गांवों के 4 हजार गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है,शेष गांवों में भी शीघ्र ही टीकाकरण कार्य किया जाएगा।