Deoria news:नगर क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बरहज/देवरिया।नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, के नगर क्षेत्र में रहे हो रहे विकास कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल निरीक्षण किया आपको बताते चले की, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं 15 में वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा है वार्ड संख्या 3उजरामोहाव, अकटहीया, सुनील प्रसाद के घर से पोखर तक आईसीसी नल और नाले का निर्माण कार्य का काम चल रहा है वही वार्ड संख्या 17 नंदना उत्तरी पश्चिमी, सावित्री राय के मकान से शिवचरण कुशवाहा की मकान तक नया सीसी रोड नाली रिपेयर और स्लेब का निर्माण कार्य हो रहा है तथा वार्ड संख्या 17 में ही नंदन उत्तरी पश्चिमी में शेर बहादुर के मकान से भगवान के मकान तक कार्य का लोकार्पण किया गया।