Ballia news:”मसीहा बनकर उतरीं पूर्व प्रधान स्मृति सिंह, 14 माह से भर्ती मरीज को दिलाया नया जीवन”

Ballia: Smriti Singh became the savior for a patient admitted in the district hospital for 14 months, got help of Rs 1 lakh

बलिया। भगवान को भले ही किसी ने सीधे न देखा हो, लेकिन कभी-कभी वे इंसान के रूप में जरूर प्रकट हो जाते हैं। ऐसा ही उदाहरण बलिया ज़िला अस्पताल में देखने को मिला, जहाँ पिछले 14 माह से भर्ती राम दयाल चौहान के लिए भाजपा नेत्री एवं पूर्व ग्राम प्रधान रतसर कला स्मृति सिंह मसीहा बनकर सामने आईं।सहतवार (भोपतपुर चौहान बस्ती), तहसील बांसडीह निवासी राम दयाल चौहान पुत्र शिव परसन चौहान फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे लंबे समय से जिला अस्पताल में ही भर्ती थे। उनका आयुष्मान कार्ड भी पूर्व इलाज में समाप्त हो चुका था, जिससे बेहतर इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा था।कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर स्मृति सिंह ने उनकी मदद का जिम्मा उठाया। उन्होंने न केवल इलाज की व्यवस्था की ठानी, बल्कि आर्थिक सहयोग जुटाने की पहल भी की। राम दयाल के खाते में मात्र 200 रुपये शेष थे, ऐसे में स्मृति सिंह की अपील पर कई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आए और सामूहिक सहयोग से करीब 1 लाख रुपये की राशि जुटाई गई।इस मुहिम में मुंबई स्थित युवा कारोबारी एवं युवा शक्ति संस्थान के संस्थापक दिनेश प्रताप सिंह, जो सहतवार के ही मूल निवासी हैं, ने 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। उनकी टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्मृति सिंह के साथ मिलकर राम दयाल को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा।इस अवसर पर दीप्ति सिंह, चंदन श्रीवास्तव, सौरभ उपाध्याय, राजू सिंह, रोहित सिंह, अमित सिंह, रंजीत वर्मा, आदित्य शर्मा, सौरभ शर्मा, गुड्डू शर्मा और संजीव सहित कई लोग उपस्थित रहे।अब इस सहयोग से राम दयाल चौहान के बेहतर इलाज की उम्मीद जगी है और परिवार ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button