Deoria news: बीआर सी अनुचर 25000 हजार की, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
देवरिया।भटनी (देवरिया)। शिक्षा विभाग से जुड़ा बड़ा मामला भटनी उपनगर में सामने आया है। बीआरसी से संबद्ध अनुचर को एंटी करप्शन टीम ने 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के पौनार गांव निवासी विकास चौरसिया भटनी उपनगर के नूरीगंज रेलवे ढाला के पास जीपीएस विद्यालय का संचालन करते हैं। विद्यालय की स्थायी मान्यता के लिए उन्होंने संबंधित विभाग में आवेदन किया था।
29 अगस्त को बीईओ भटनी को मामले की जांच का जिम्मा मिला और 2 सितंबर को बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया। जांच पूरी होने के बाद विद्यालय संचालक से बीआरसी से संबद्ध अनुचर प्रदीप कुमार मिश्र, निवासी डेमुसा थाना भटनी, द्वारा 50 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की जाने लगी
अनुचर द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद 3 सितंबर को विद्यालय संचालक विकास चौरसिया ने एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत कर दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई का प्लान तैयार किया।
मंगलवार को टीम ने भटनी में गुप्त रूप से डेरा डाल दिया। शाम लगभग 4:45 बजे अनुचर प्रदीप मिश्र ने विकास चौरसिया को भटनी उपनगर के 116 नंबर रेलवे ढाला के पास स्थित एक मिठाई की दुकान पर बुलाया।
जैसे ही विकास ने 25 हज़ार रुपये प्रदीप को दिए, उसी समय पहले से घात लगाकर बैठी एंटी करप्शन टीम ने छापा मार दिया और प्रदीप मिश्र को रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को सीधे भटनी थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया। टीम का नेतृत्व निर्मला यादव कर रही थीं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भटनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन इस तरह रंगे हाथ गिरफ्तारी होना बड़ी कार्रवाई है।