आजमगढ़:18 महीने की मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत,प्रधान ने खानवाई थी मिट्टी,खेलते समय गिरकर डूबा, परिजनों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसमनपुर गांव में मंगलवार की शाम पानी से भरे गड्ढे में गिरने से डेढ़ साल के मासुम की मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को परिजन शव के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गए,गांव में खोदे गए गड्ढे को लेकर प्रधान से ग्रामीणों का विवाद हुआ था,प्रधान ने बंजर भूमि से मिट्टी निकलवाई थी। जिससे बने गड्ढे में पानी भरा था। गांव निवासी संदीप का डेढ़ साल का पुत्र सुमित निषाद मंगलवार की शाम घर के पास खेल रहा था। इस दौरान उसकी मां मनीता व दादी भैंस से दूध निकालने चली गईं,कुछ देर बाद लौटने पर मनीता सुमित की तलाश करने लगी। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। जानकारी होते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और बालक की तलाश करने लगे। ग्रामीण पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे। वहां पानी में उसका शव उतराया मिला। लोगों ने शव बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी,परिजन गांव के प्रधान पर कार्रवाई की मांग करने लगे,आरोप लगाया कि प्रधान के दबाव में पुलिस बुधवार की सुबह तक मौके पर नहीं पहुंची,इसके बाद परिवार के लोग बालक का शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। जानकारी मिलने पर कप्तानगंज थाना की पुलिस के साथ प्रधान भी पहुंचे। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां मनीता सहित ग्रामीणों का कहना था कि आबादी के पास बंजर भूमि थी। प्रधान ने उसकी मिट्टी निकलवाकर बेच दी,गहरा गड्ढा होने पर विरोध किया गया था। पुलिस को तहरीर भी दी गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि बालक की खेलते समय गड्ढे में गिरने से मौत हुई है,घटना की जांच की जा रही है।



