Azamgarh :लोको पायलट के साथ मारपीट कर घायल करने व इलाज के दौरान हुई मृत्यु में 05 गिरफ्तार
लोको पायलट के साथ मारपीट कर घायल करने व इलाज के दौरान हुई मृत्यु में 05 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अजीत कुमार पुत्र श्री इन्दल राम निवासी नौशहरा कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 07.09.2025 को शाम लगभग 5.48 बजे मेरा भाई दुर्गश ने अपने मो0- से बताया कि ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र मारकण्डेय मिश्रा तथा गणेश यादव व उनके लड़के ने मुझे मारपीट कर मेरे खेत के पास छोड़कर चले गये है । मुझसे चला नही जा रहा है , मुझे आकर ले चलिए मै व मेरी चाची पुष्पा देवी तुरन्त पहुचे । मै इलाज के लिए अमीना तिब्बिया हास्पीटल जीयनपुर गये जहाँ डाक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा , मै अपने भाई दुर्गेश कुमार को अपने परिवार के साथ नीजी वाहन से आजमगढ़ के लिए चला तो मेरे भाई दुर्गेश कुमार ने रास्ते मे बताया कि मुझे गणेश यादव पुत्र अज्ञात, अजय यादव पुत्र गणेश यादव , श्रवण यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, शेरू यादव पुत्र अज्ञात, गोविन्द्र यादव पुत्र अज्ञात, निवासीगण बाजार खास जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मुझे मारे पीटे है जिससे मुझे चोट आ गई है । जब मै अपने भाई को अस्पताल लेकर पहुचे तो सदर अस्पताल के डाक्टर ने मेरे भाई को देखकर मृत घोषित कर दिये । दिनांक 25.8.25 को उपरोक्त लोगो द्वारा लगभग 11.00 बजे दिन मे मेरे घर आकर मेरे भाई दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 357/2025 3(5)/105BNS व 3(2)5 SC/ST ACT बनाम 1.गणेश यादव पुत्र अज्ञात निवासीगण बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि 05 नफर पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम मे धारा 105BNS व 3(2)5 SC/ST ACT का धारा 108 BNS व 3(1)द/3(1)ध/3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे संशोधन हुआ ।
आज बुधवार को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.गणेश यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2.अजय यादव पुत्र गणेश यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.शेरू यादव पुत्र सूरज यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 4.गोविन्द यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 5. ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र मारकण्डेय मिश्रा निवासी बाजार खास कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को रजादेपुर चौराहे के पास से नियमानुसार समय करीब 12.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।