Azamgarh :किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा थाना अहरौला जिला आजमगढ उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 21/22.08.2025 को विपक्षी विजय राजभर द्वारा वादी की लड़की को बहला फुसला करके घर से भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना अहरौला पर मु0अ0स0 305/25 धारा 137(2)/87 BNS बनाम 1. विजय राजभर पुत्र नन्दू राजभर निवासी बनरहिया थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 2. आलोक पुत्र सूबेदार ग्राम फत्तेपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्रीप्रकाश मिश्रा द्वारा की जा रही थी जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था ।
आज बुधवार को उ0नि0 श्रीप्रकाश मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त विजय राजभर पुत्र नन्दू राजभर निवासी पहिजन रामपुर थाना- अहरौला जनपद- आजमगढ़ को बरसातीगंज समसाबाद से समय करीब 08.45 बजे हमराहीगण की मदद से बरसातीगंज समसाबाद से कूछ दूरी पर गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया ।