Azamgarh :वीजा समाप्त हो जाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के 20439 रूपयें पुलिस ने खातें में कराया वापस

वीजा समाप्त हो जाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के 20439 रूपयें पुलिस ने खातें में कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर थाना अंतर्गत हरैया हिरनी गुल्लीगढ़ निवासी रामदवर पुत्र गिरधारी को दामाद अशोक कुमार जो दुबई में रहते है उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर आवेदक को मैसेन्जर के माध्यम से फोन करके बीजा समाप्त हो जाने की बात बताते हुए आवेदक से 50000/- रूपये की मांग की गयी और आवेदक द्वारा दिनांक 05.02.2025 को इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने पुत्री नीलम के स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाता सं0 31368XXX IFSC Code- SBIN00XXXX शाखा हरैया जनपद आजमगढ़ से कुल 50000/- रूपया साइबर भेज दिया गया गया पुनः आवेदक से एक लाख रूपये की मांग की गयी तो आवेदक को पता चला कि मेरे साथ फ्राड हो रहा है तब आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल (NCRP) पर शिकायत संख्या 231022500XXXX दर्ज करायी गयी थी । शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।
उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक रामदवर पुत्र गिरधारी निवासी हरैया हिरनी गुल्लीगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के पुत्री नीलम के खाता से दिनांक 05.02.2025 को कुल 50,000/- रूपया का साइबर फ्राड हो गया था साइबर कम्पलैन के माध्यम से होल्ड हुए रूपया 20439/- को दिनांक 11.09.2025 को आवेदक के पुत्री नीलम के खाते मे वापस कराया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button