Azamgarh :विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को 15 सितंबर 2025 तथा भूत लेवल अधिकारियों का 25 सितंबर 2025 तक होगा प्रशिक्षण
विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को 15 सितंबर 2025 तथा भूत लेवल अधिकारियों का 25 सितंबर 2025 तक होगा प्रशिक्षण
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के दृष्टिगत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का दिनांक-15 सितम्बर 2025 तक एवं बूथ लेवल अधिकारियों का दिनांक-25 सितम्बर 2025 तक निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए दिनाक-12 सितम्बर 2025 को अपराह्न 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, आजमगढ़ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।



