Azamgarh :कौशल प्रशिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एक घर याद कला केंद्र आडीटोरियम में कार्यशाला का हुआ आयोजन

कौशल प्रशिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एक घर याद कला केंद्र आडीटोरियम में कार्यशाला का हुआ आयोजन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
शासनादेश द्वारा कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना लागू की गयी है। उक्त योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आज हरिऔध कला केन्द्र स्थित आडिटोरियम में एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मण्डल मुख्यालय के जनपद के अतिरिक्त बलिया एवं मऊ के सहायक प्रबन्धक, सी.एम. युवा फेलो एवं पटल सहायक के साथ साथ 200 से अधिक संख्या में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आजमगढ़ जनपद के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास मिशन योजना के अभ्यर्थी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय पालीटेक्निक एवं कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित 300 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर उ०प्र० सी.एम. युवा, मिशन कार्यालय लखनऊ द्वारा नामित विशेषज्ञ श्री प्रवीण चौहान द्वारा योजना का परिचयात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुये योजना की आवेदन प्रक्रिया एवं नवाचार परियोजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसी प्रकार मिशन कार्यालय लखनऊ से पधारे श्री आशीष प्रताप सिंह द्वारा बैंक से सम्बंधित प्रेक्षाओं का समाधान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अपने सम्बोधन में योजना का परिचय प्रस्तुत किया गया एवं रेखांकित किया गया कि योजनांतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुये इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) का प्रतिपादन किया गया है। इस प्रकार योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नये सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करना है।
श्री साहब सरन उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये जनपद के अभ्यर्थियों से योजना विषयक किसी भी समस्या समधान हेतु कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किये जाने का आह्वान करते हुये उनकी हर संभव सहायता प्रदान किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया और कार्यक्रम के विधिवत समापन की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर श्री रंजन चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ़, श्री साहब सरन, उपायुक्त उद्योग, आजमगढ़, श्री मयाराम सरोज, उपायुक्त उद्योग, परिक्षेत्रीय कार्यालय, श्री चन्द्र प्रकाश पटेल, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो० तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया, श्री पारसनाथ राम, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग प्रो० तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, आजमगढ़, प्रतिनिधि प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ प्रशिक्षण प्रभारी, त्ैम्ज्ज्प्, आजमगढ़ आदि की गणमान्य उपास्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button