Azamgarh :आजमगढ़ जनपद के 10 व्यक्तियों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया जाएगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर

आजमगढ़ जनपद के 10 व्यक्तियों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया जाएगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री सुल्तान सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत राज्य स्तर पर 10 व्यक्तियों को विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिया जाना है। इसके अन्तर्गत युवाओं (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 15-35 वर्ष हो, राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त किया हो को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड (50 हजार रूपये नगद, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार युवाओं को विगत 03 वर्षों (01 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2025 तक) में विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों में यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति एवं साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि राष्ट्रीय अथवा सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ठ पहचान देने हेतु प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा में अर्थात् केन्द्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्कूल/कॉलेज आदि में कार्यरत् व्यक्ति पुरस्कार हेतु पात्र नहीं हैं। पुरस्कृत करने से अन्य युवाओं को इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। विवेकानन्द यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) की विस्तृत गाईड लाईन तथा आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में समस्त विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन चतुर्थ तल आजमगढ़ से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय को प्राप्त कराने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर, 2025 निर्धारित की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button