Gazipur news:नोनहरा थाने की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Ghazipur: Magisterial inquiry will be done into the incident of Nonhara police station
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि नोनहरा थाने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, नोनहरा थाने के प्रकरण में कुल 11 पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, जिसमें प्रभारी निरीक्षक नोनहरा, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व तीन सिपाहियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा दो उपनिरीक्षक और तीन सिपाहियो को लाइन हाजिर किया गया है।