Mau News:पार्वतीपीजीकॉलेज दोहरीघाट में भव्य फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खूब तालिया बटोरी।

Ghosi. Dohrighat. A grand fresher party was organized at Parvati Mahila PG College on Saturday. On this occasion, new BSc students were introduced to the old students and a colourful cultural program was presented as a welcome ceremony.

घोसी।दोहरीघाट। पार्वती महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएससी के नए छात्राओं का पुराने छात्राओं से परिचय कराया गया और स्वागत समारोह के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बी.एस-सी सेकंड और अंतिम वर्ष की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्राओं ने “आज बिरज में होली रे रसिया”, “स्वागतम स्वागतम स्वागतम”, कव्वाली, देशभक्ति गीत समेत अनेक लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम का आनंद बढ़ाया।
इस अवसर पर पुराने छात्राओं ने नए छात्रों को फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही कॉलेज की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
पार्वती पीजी कॉलेज के संस्थापकप्रबंधक लाल बिहारी द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए दीप प्रज्वलन किया और मा सरस्वती का माल्यार्पण किया। नए सत्र के शुभ अवसर पर छात्राओं को प्रेरणादायक शब्द देते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है। उन्होंने सभी शिक्षार्थियों से आलस्य त्याग कर मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ने की अपील की। विपिनद्विवेदी,
प्राचार्या डॉ. रंजना द्विवेदी ने भी छात्रों को समय के महत्व को समझाते हुए कहा कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो समय का सदुपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। समय रहते कार्य करने से व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. रंजना द्विवेदी, डॉ.आराधना त्रिपाठी, डॉ प्रवीणा राय, वंदना शुक्ला, सरोज सिंह, मुद्रिका राय, रत्ना पाण्डेय, रीता मिश्रा, डॉ दुर्गेश मिश्रा, शिव शुक्ला सहित सभी शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विज्ञान संकाय की पल्लवी त्रिपाठी, अंचला, सुमन समेत सभी प्राध्यापकों नें सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button