Azamgarh :ग्रामीण महिलाओं के साथ ठगी व चोरी करने वाली 03 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्ता जेवरात के साथ गिरफ्तार
ग्रामीण महिलाओं के साथ ठगी व चोरी करने वाली 03 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्ता जेवरात के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरायपलटू निवासी रेखा कन्नौजिया पत्नी वीरेन्दर कन्नौजिया उम्र 45 वर्ष ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि 03 अज्ञात महिलाओं द्वारा घर आकर पूजा पाठ कराने की बात करते छल व ठगी पूर्वक आवेदिका का गले का मंगल सुत्र, गले का लाकेट ,एक जंजीर तथा कान के एक जोडी झुमका तथा वादिनी के पति का जंजीर तीनो अज्ञात महिलाओं द्वारा द्वारा लेकर चली गयी है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-272/25 धारा- 318(4) बीएनएस बनाम 03 महिला नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी द्वारा सम्पादित करते हुए अज्ञात महिलाओं के गिरफ्तारी के बावत पतारसी सुरागरसी की जा रही थी ।
आज शनिवार को उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्ता 1.शकिना पत्नी राजू उर्फ़ नेता निवासी ग्राम ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकतजनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष 2.मेहनाज पत्नी स्व. गुड्डू निवासी ग्राम ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकत जनपदजौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष 3.गरीबुन पत्नी आशिक निवासी ग्राम ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकत जनपद जौनपुर को 01अदद चेन पीली धातु 01 जोड़ी तीन पत्ती झुमका पीली धातु 1 अदद लॉकेट पीली धातु व 1 अदद मगलसूत्र पीली धातु व तीन हजार रुपये नकद के साथ समय 09.50 बजे रोहुआ शराब ठीके से 300 मीटर दूर सरायपल्टू की ओर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ताओं का चालान मा0 न्यायालय किया गया।