Azamgarh :ऑपरेशन क्लीन के तहत मुबारकपुर थाने मे सीज कुल 13 वाहनों का हुआ नीलामी
ऑपरेशन क्लीन के तहत मुबारकपुर थाने मे सीज कुल 13 वाहनों का हुआ नीलामी
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
हेमराज मीना,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,आजमगढ़ के द्वारा चलाये जा रहें अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत MV ACT मे सीज 11 अदद मोटर साइकिल, एक अदद टाटा सूमो व एक अदद ई रिक्शा को मा0न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ से आदेश प्राप्त कर नायब तहसीलदार सदर वीरेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय की उपस्थिति मे आज दिनांक- 13.09.2025 को थाना मुबारकपुर परिसर मे सार्वजनिक निलामी करायी गयी। सर्वाधिक बोली दाता द्वारा एक लाख दस हजार रूपये की बोली लगाई गयी। जिनके पक्ष मे वाहनों को निलाम किया गया।



