Azamgarh :जमीन बेचने के नाम पर 05 लाख रूपयें की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
जमीन बेचने के नाम पर 05 लाख रूपयें की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कोतवाली थाना अंतर्गत सीताराम मोहल्ला निवासी के पूर्व परिचित घरेलू सम्बन्ध रखने मो हसन रजा रिजवी सैय्यद पुत्र रिजवी सैय्यद जफर रजा का प्रार्थी के आजमगढ़ आवास पर आना जाना था और प्रार्थी भी व्यवसाय के सीलसीले में लखनऊ व दिल्ली आना जाना होता है। जिसके कारण हसन रजा रिजवी से हमारे सम्बन्ध थे। उसी सम्बन्ध के कारण हसन रजा रिजवी दिनाक 21.04.2025 को प्रार्थी के मुहल्ला सीताराम थाना कोतवाली शहर स्थित आवास पर आये और हम प्रार्थी को लखनऊ स्थित कीमती जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि अब्बस सैयद जुल्फिकार मुत्र स्व सैय्यद अली अकबर (66वर्ष) 15, हाजी मोहम्मद मोहसिन स्क्वायर कोलकता 16 बेस्ट बंगाल के निवासी है जो वर्तमान में दुबई रहते है ने हमको अपनी कामर्शियल प्रापर्टी वियरिंग प्लाट नं एच-1/काम-8 मेजरिंग 2590 स्क्वायर मीटर आम्रपाली योजना उ0 प्र0 उक्त जमीन को हमे पावर आफ अर्टानी नियुक्त कर दिये है। जिससे उक्त जमीन से सम्बन्धित समस्त कार्य क्रय विक्रय तक करने का अधिकार प्राप्त है। उक्त जमीन की कीमत 9.92.94000/-है। जिसे आपको विक्रय कर सकता हूँ। प्रार्थी उनकी बातो पर विश्वास कर क्रय करने को तैयार हो गया और बयाना के तौर पर मु0 500000/- अपने उक्त आवास मुहल्ला सीता राम में स्थित आवास पर दो गवाहान के समक्ष दे दिया और यह तय किया गया कि तीन महिने में शेष धनराशि मु0- 9,87,94000/- अदा करके रजिस्ट्री स्वय के नाम करवा लेगे। लगभग 02 माह व्यतीत होने के पश्चात प्रार्थी मो हसन रजा रिजवी से कहा कि धनराशि की व्यवस्था कर चुका हूँ आप उक्त जमीन को मेरे नाम रजिस्ट्री कर दीजिए। जिस पर हसन रजा द्वारा रजिस्ट्री करने की बात पर टाल मटोल किया जाने लगा, निर्धारित समयावधि तीन माह व्यतीत होने जाने के पश्चात भी हसन रजा द्वारा प्रार्थी से कोई सम्पर्क नही साधा गया। हसन राजा के आचरण पर शक होने पर प्रार्थी ने अब्बास सैयद जुल्फेकार से सम्पर्क किया तो उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरे द्वारा उक्त जमीन का कोई भी पावर आफ अटार्नी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है और न ही उक्त जमीन हमको विक्रय करनी है। हसन रजा द्वारा मुल्यवान भूमि की पूर्ण रूपेण कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कर बेईमानी एवं छल करने की नियत से अत्यधिक बेसकीमती जमीन को हडपना चाहते थे, जिसकी आड़ में हसन रजा द्वारा हम प्रार्थी का मु0-500000 रूपये हडप लिया गया है। प्रार्थी द्वारा सम्पर्क कर उक्त धनराशि मु0- 500000/- की मांग किये जाने पर धनराशि देने से इन्कार करने के साथ-साथ प्रार्थी को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। अभियुक्त हसन रजा द्वारा मुल्यवान एवं कीमती भूमि का सीले से कूट रचित दस्तावेज तैयार छल एवं बेइमानी जैसा अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 440/2025 धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
व0उ0नि0 दल प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सैयद हसन रजा रिजी पिता का नाम मो0 हसन रजा रिजवी सैयद पुत्र रिजवी सैय्यद जफर रजा निवासी फ्लैट नं0 501 आलिया कालोनी शीश महल हुसैनाबाद लखनऊ थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 48 वर्ष को दिनांक 13.9.25 को समय 14.20 बजे हाफिजपुर वठौली रोड के किनारे से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



