UP news:ट्रकों पर पुलिस की पत्थरबाजी,तीन सस्पेंड,थाना प्रभारी हटाए गए
Police stone pelted trucks, three suspended, station in-charge removed

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिसकर्मी चलती ट्रकों और हाईवा पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो साझा करते हुए यूपी पुलिस और सरकार पर तंज कसा है।मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित खनिज विभाग चेकपोस्ट का है। शुक्रवार रात खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला ट्रकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान कई तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेड तोड़ते हुए निकले और सर्वेयर को कुचलने की कोशिश भी की। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रकों को रोकने के लिए उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने सख्ती दिखाई। जांच में थाना कोन के हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, शक्तिनगर थाने के कांस्टेबल अमरेंद्र कुमार और ओबरा थाने के कांस्टेबल अनुराग तिवारी को दोषी पाया गया। तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह को प्रभारी बनाया गया है।एसपी ने माना कि ट्रकों को रोकने का पुलिसकर्मियों का तरीका गलत था। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
अखिलेश यादव का हमला
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने लिखा— “ये है भाजपा सरकार की पुलिस की इज़्ज़त। जब माफिया ने ऊपर सबको सेट कर रखा है तो इन कनिष्ठ पुलिसकर्मियों की क्या चिंता।”


