Deoria news:चोरी की घटना से सहमे ग्रामीण
Villagers scared of theft incident
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया। स्थानीय थानाक्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं 14 नंदा नगर स्थित हरिकेश कुशवाहा के घर अज्ञात चोरो ने रविवार की रात को घर के पीछे जंगले का ग्रील काटकर घर मे घुस कर लाखो के जेवर व कपडे चुराकर भाग गये। जानकारी होने के बाद गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआवना करते हुए फोरेंसिंक टीम व डाँग स्क्वायड टीम को बुलाकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के नगर पंचायत के नंदा वार्ड निवासी हरिकेश कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो ने घर मे घुस कर दो अदद बक्से मे रखा चार सोने का अंगुठी, सोने का कान का झूमका, मंगलसूत्र, दो सोने का कंगन, चांदी का पाजेब, पायल और दस हजार नगदी सहित कपडे चुरा कर भाग गये। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने फांरेन्सिक टीम व डाँग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।