Deoria news:राज और राधा की पोखर में डूबने से हुई
Deoria :Raj and Radha die by drowning
देवरिया।गौरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है जहां पर्व पर स्नान करने अपनी मां के साथ गए हुए थे जिन लोगों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।पहली घटना गौरी बाजार के देवगांव में हुई यहां की निवासिनी राधा उम्र 13 वर्ष पुत्री पन्नीलाल अपनी मां अंजू देवी वहां सृष्टि गुप्ता गांव की अमृत अंशिका के साथ पोखर में स्नान करने के लिए गई हुई थी स्नान करते समय अमृता राधा और अंशिका गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी तीनों को लोगों ने बाहर निकाल और अमृता राधा की हालत गंभीर देख परिजनों ने मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने राधा को मृतक घोषित कर दिया वहीं अमृता का उपचार चल रहा है दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में रहने वाले, श्रवण गोड़, की पत्नी राज बोर्ड 10 वर्ष के साथ स्नान करने के लिए गांव के पोखर पर गई थी स्नान करते समय राजकोट डूबने लगा यह देख उसकी मां बचाने गई तो वह भी डूबने लगी वहां मौजूद लोगों ने राज की मां को बाहर निकाल लिया लेकिन राज डूब गया और उसकी मौत हो गई। इन दोनों परिवारों में हुए इस घटना रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।