Deoria news:दर्जन घर अराजक तत्वों में एक व्यक्ति को घेर कर पीटा
A dozen unruly elements surrounded a man and beat him up
देवरिया।देवरिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम रोड पर एक व्यक्ति को दर्जन भर से अधिक अराजक तत्वों ने घेर कर बेरहमी से पिटाई कर दिया बताया जा रहा है की पुरानी कहां सनी को लेकर बीच रोड पर मारपीट हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया बार वायरल हो गया है पीड़ित ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है शिकायतकर्ता गोविंद सिंह पुत्र जय राम सिंह निवासी ग्राम लामी चौर थाना भोरे जिला गोपालगंज हाल मुकाम दानापुर उत्तरी थाना कोतवाली क्षेत्र मैं अपनी तहरीर में बताया है कि जब वह मार्केट जा रहे थे तभी कुछ लोग अलार्म बंद होकर उन पर टूट पड़े और बीच सड़क में मारकर घायल कर दिया पीड़ित ने थाना कोतवाली में देकर अतुल यादव, अजीत यादव, मोनू सिंह शोभीत सिंह , साहित्य 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की र्दज करने और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।