Deoria news:सोनू घाट बरहज मार्ग के निर्माण को लेकर सपा ने किया चौथे दिन प्रदर्शन
बरहज/देवरियासमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जरा रमन के सामने प्रदर्शन कर कर नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण की मांग की सपा नेता विजय रावत ने कहा सोनू घाट बरहज मार्ग एक्सीडेंट मार्ग हो चुका है सड़क बनवाने के लिए अगर जेल भी जाना पड़ेगा तो सपा कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बरहट विधानसभा विकास में पीछे है विधानसभा की अधिकांश सड़क के जर्जर हो चुकी है जिससे आमजन को परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार विरोधी नहीं बल्कि विकास विरोधी भी है सपा नेताओं ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह आंदोलन में सहयोग दें ताकि भ्रष्टाचार लापरवाही से भरी सरकार , जो गहरी निद्रा में सोई हुई है इस जगाया जा सके और विकास का कार्य हो इस मौके पर विजय रावत, राम जन्म मद्धेशिया, मुकेश सिंह, रामनजर यादव, विकेश यादव, अनिल यादव, रूपेश सिंह, पवन सिंह ,अनिरुद्ध सिंह, रामसूरत यादव, इब्राहिम अली, राजू ,दिनेश यादव, रामानंद यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।