Deoria news:बुजुर्ग व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, चप्पल साइकिल और मोबाइल पुल पर छोड़ा
सलेमपुर/देवरिया।सलेमपुर। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक दुखद घटना सामने आई। सलेमपुर कस्बा के वार्ड नंबर 13 इचौना पश्चिमी के रहने वाले मुन्ना गुप्ता ने नदावर पुल पर चप्पल, साइकिल और मोबाइल छोड़कर पुल से छोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी।60 वर्षीय मुन्ना गुप्ता सुबह के समय औरंगाबाद के पास नदावर पुल पर पहुंचे। उन्होंने पुल पर अपनी चप्पल निकाली, साइकिल खड़ी की। रेलिंग पर मोबाइल रखा और नदी में कूद गए। सुबह टहल रहे लोगों ने यह देखा। वे मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बुजुर्ग नदी में समा चुके थे।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग का मोबाइल और साइकिल अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मछुआरों की मदद से नाव द्वारा खोज अभियान शुरू किया गया। पुलिस और गोताखोरों ने दो घंटे तक प्रयास किया। इसके बाद पीएसी टीम की मदद से मोटरबोट द्वारा भी प्रयास किया गया। नदी में तेज बहाव के कारण अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।मुन्ना गुप्ता पाठशाला रोड पर कास्मेटिक की दुकान चलाते थे। एक साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था। उनके दो बेटे हैं -पंकज गुप्ता (28) और मनीष(25)।पिता की इस घटना से परिवार स्तब्ध है। पीएसी बाढ़ राहत 26वीं वाहिनी गोरखपुर का कहना है कि तेज बहाव में शरीर आगे बह गया होगा। जब तक शव ऊपर नहीं आएगा, खोज कार्य मुश्किल रहेगा। पीएसी बाढ़ राहत 26वीं वाहिनी गोरखपुर के एचसीपी युगल किशोर के नेतृत्व में तहसीलदार यादव, विजय कुमार, लक्ष्मीकांत निगम, सुरेंद्र यादव, अजय गौड़, अब्दुल्लाह अंसारी व शिवेंद्र यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान कोतवाली एसआई नितिन शाहू और अजीत कुमार यादव भी मौजूद रहे।