Deoria news:एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बरहज/देवरिया।आज बाबा राघव दास भगवान महिला महाविद्यालय बरहज में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन शिवम् कुमार निषाद जिला संयोजक के नेतृत्व में हुआ जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल जी व विशिष्ट अतिथि कवि श्री रामेश्वर प्रसाद यादव जी व मुख्य वक्ता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशिकांत दीक्षित जी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिराज अहमद जी रहे,इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता ने कहा कि एक देश एक चुनाव अभियान देश में चलाया जाता अति आवश्यक है ताकि लोगों की इस के बारे में पूरी जानकारी हो कि इसके होने से लोगों को क्या लाभ होने वाले है इस एक देश एक चुनाव होने से आने वाली हर साल किसी न किसी चुनावों का सामना जनता को करना पड़ता है जिससे सरकार द्वारा जारी किए योजनाओं का लाभ सही समय पर लोगो को नहीं मिल पाता है वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी को इसके प्रति जागरूक होकर आगे आना होगा और सरकार से मांग करनी चाहिए एक देश एक चुनाव हो इस निरंतर चुनाव प्रकिया से बार बार आदर्श आचार संहिता लागू होने से नीति निर्माण में बाधाएं उत्पन होती है और कल्याणकारी
योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी असर पड़ता है समकालिक चुनाव से आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता मिलेगी जिससे निवेशकों में विश्वाश बढ़ेगा और विकाश को गति मिलेगी वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और अप्रत्याशित प्रचार खर्च कम होगा चुनावों में हो रहे भारी खर्च को कम करके बचत को शिक्षा स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं में प्रयोग किया जा सकता है
वहीं कार्यक्रम आयोजक शिवम् निषाद ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव सिर्फ चुनावी सुधार नहीं बल्कि यह मॉडल देश के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक ढांचे में सुधार लाकर एक शशक्त स्थिर और समृद्ध भारत का निर्माण करेगा यह भारत को एक व्यवस्थित और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है !
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना अमृता सिंह निक्की दुबे व स्वागत गीत साक्षी पाण्डेय संचालन डॉ रजनीश दीक्षित जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, राधेश्याम तिवारी,प्रतिभा पाण्डेय,विधि त्रिपाठी,सोली शुक्ला,आनंद निषाद रतन वर्मा ,धीरज निषाद, व अन्य महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।