Deoria news:पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी हुए गिरफ्तार
Two criminals arrested in police encounter
देवरिया।जनपद के थाना खुखुंदू में रात्रि 9:30 बजे मुसैला मगहरा मार्ग, के बगल में दोघडा गांव के छठ घाट के पास, थाना प्रभारी के साथ रेगुलर चेकिंग कर रही थी, इस समय एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद विश्वजीत कुमार को मौके से पकड़ लिया जिसकी उम्र 21 वर्ष है और उसके कब्जे से एक तमंचा जिंदा कारतूस 7900 पीले रंग के धातु की चेन बरामद हुई।
जबकि वहीं दूसरा अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भाग रहा था पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवक अभिषेक निषाद उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है उसके कब्जे से एक तमंचा एक खोखा कारतुस 8600 रू और दो चेन बरामद हुई है इन दोनों अभियुक्तों ने खुखून्दु क्षेत्र में दो घटनाएं, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घटना और एक घटना चौरी चौरा गोरखपुर में करना , स्वीकार किया है। घटनास्थल का मुआयना फॉरेंसिक टीम द्वारा कर लिया गया, अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।