Azamgarh :शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ निवासी वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी मुकदमा की पुत्री दिनांक 10.09.2025 को भोर मे समय लगभग 04 बजे कही चली गयी है वादी को शंका है कि सोनम पत्नी विजय, माधुरी पत्नी रामाश्रय व पंकज पुत्र अज्ञात ने मिलकर भगाया है के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 406/2025 धारा 87 BNS बनाम सोनम पत्नी विजय निवासिनी ग्राम सलारपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ आदि 03 नफर पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 सतीश कुमार थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ द्वारा की जा रही है विवेचना से पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 180 व 183 BNSS के अवलोकन से अभियुक्त रतन कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी इमिलिया थाना सहावर जिला कासगंज का नाम प्रकाश मे आया तथा धारा 137(2),64 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आज मंगलवार को उ0नि0 सतीश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रतन कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम इमलिया थाना सहावर जनपद कासगंज उम्र करीब 23 वर्ष को समय 10.15 बजे अशरफिया यूनिवर्सिटी के सामने से हिरासत पुलिस मे लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



