Azamgarh :दुष्कर्म के आरोप में 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
दुष्कर्म के आरोप में 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना रानी की सराय जिला आजमगढ की वादिनी ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि थाना रानी की सराय के 02 बाल अपचारियों द्वारा वादिनी मुकदमा की पुत्री को अपने वाहन पर बैठाकर होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया, जिससे छुब्ध होकर वादिनी की पुत्री द्वारा आत्म हत्या का प्रयास किया गया, के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 284/25 धारा 140(4), 70, 123, 108, 61(2) 127(2) बीएनएस व 5(G)/6 पास्को एक्ट बनाम 02 बाल अपचारी थाना रानी की सराय व होटल वाला अज्ञात पंजीकृत किया गया है। आज मंगलवार को व0उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 बाल अपचारी को सोनवारा मोड से समय करीब 11.10 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।



