Deoria news:मोबाइल के विवाद में मारपीट एक महिला सहित तीन घायल
Three people, including a woman, were injured in a fight over a mobile phone.
बरहज देवरिया।बुधवार को मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को मारपीट कर घायल कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटेल नगर निवासी नन्हें चौहान 50, पुत्र स्व राम सूचितचौहान, शैला देवी 45, विकास चौहान पुत्र नन्हें चौहान 22, को मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए उसके ही पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया।स्वजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर घर जाने दिया। पीड़ित घर न जाकर थाने पहुँचे जहाँ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध मे पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया की एक आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जाँच जारी है।