आजमगढ़:हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बंदर की मौत मौत
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे के पटेल नगर में रविवार की शाम को एक बंदर हाई टेंशन तार को पार कर रहा था तभी हाई टेंशन तार में की चपेट में आने से वह धू धू कर जलने लगा । इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित रानी की सराय और चेक पोस्ट के बीच पटेल नगर में हाई टेंशन तार सड़क के किनारे लगा हुआ है वहीं रविवार की शाम को एक बंदर एक मकान से हाई टेंशन तार को पार कर रहा था वहीं बंदर दो तारों के बीच में फस जाने से बुरी तरह से जल गया और उसकी मौत हो गई इस दौरान लाइट चली गई समाचार लिखे जाने तक वह तार पर पड़ा ही था।