Azamgarh :डीआईजी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा-हीरोइन सहित भारी मात्रा में ड्रग्स नष्ट
डीआईजी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा-हीरोइन सहित भारी मात्रा में ड्रग्स नष्ट
आजमगढ़। समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद में एक बड़ी कार्यवाही की गई। उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा अवैध गांजा कुल 1637.950 किग्रा तथा जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा हीरोइन/स्मैक, डायजापाम एवं अन्य मादक पदार्थ कुल 1056.701 किग्रा, यानी कुल 2694.651 किग्रा नशीले पदार्थों का विधिवत विनष्टीकरण कराया गया। इसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 6 करोड़ 88 लाख 20 हजार 275 रुपये आँकी गई है।यह कार्रवाई डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। डीआईजी महोदय के नेतृत्व में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार चल रहे विशेष अभियान ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।विनष्टीकरण की इस कार्यवाही में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़ एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह की मौजूदगी में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने मानक प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की। बरामद किए गए सभी नशीले पदार्थों को मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, मार्टीनगंज थाना क्षेत्र दीदारगंज, आजमगढ़ स्थित उद्योग के आधुनिक इंसीनरेटर/बॉयलर के माध्यम से नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
डीआईजी सुनील कुमार सिंह की कार्यशैली बनी उदाहरण
नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा लगातार “ऑपरेशन क्लीन” अभियान को सशक्त बनाया जा रहा है। उनकी सक्रियता और दृढ़ संकल्प से आजमगढ़ परिक्षेत्र में न केवल बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की बरामदगी हो रही है, बल्कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट भी किया जा रहा है। यह कदम समाज और विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।जनपद वासियों एवं सामाजिक संगठनों ने डीआईजी की इस कड़ी कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई न केवल अपराध और नशे के खिलाफ जंग को मजबूती प्रदान कर रही है बल्कि समाज को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।