Azamgarh :मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एनआर वर्मा द्वारा आज प्रा०स्वा० केन्द्र, रानी का सराय, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० मनीष तिवारी एवं डा० अजय जायसवाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवायें सुचारु रुप से संचालित हो रही थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया कि ए०आर०बी०/ए०एस०बी० की उपलब्धता एवं रखरखाव मानक के अनुसार करना सुनिश्चित करें, जिससे कि गुणवत्ता पूर्ण वैक्सीन का लाभ जनमानस को उपलब्ध हो सके। दवाओं का रखरखाव मानक के अनुसार पाया गया। प्रयोगशाला कक्ष के बाहर कितने प्रकार की जांच की जा रही है, की लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रसव कक्ष के निरीक्षण में पाया गया कि एक बच्चे को कल म्यूकोनियम एक्सपेरियेशन के कारण जिला महिला चिकित्सालय उपचार हेतु रिफर किया गया था, परन्तु रिफरल रजिस्टर में उसका अंकन नहीं था। उक्त हेतु सीएमओ द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त रिफर रोगियों का अंकन किया जाया जाना सुनिश्चित किया जाये। वैक्सीनेशन भण्डार के निरीक्षण में पाया गया कि डीप फ्रीजर खराब है। प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि कल ठीक कराया गया था, परन्तु सही रूप से कार्य नहीं कर रहा है, स्वास्थ्य सेवायें सुचारु रुप से संचालित हो रही थी। साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रा०स्वा०केन्द्र पर कक्ष की कमी है।