Azamgarh :सरायमीर पुलिस ने दो शातिर चोरों को ₹7000 नगद एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दो चोरी की घटनाओं का किया अनावरण

सरायमीर पुलिस ने दो शातिर चोरों को ₹7000 नगद एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दो चोरी की घटनाओं का किया अनावरण

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सरायमीर थाना अंतर्गत ग्राम बखरा निवासी ग्यासुद्दीन पुत्र स्व0 मोहम्मद मुनीर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि थाना सरायमीर के खरेवाँ मोड़ पर ग्यास मिडिसीन सेन्टर के नाम से वादी का मेडिकल हाल है, प्रतिदिन के भांती आज दिनाँक 10.09.025 को लगभग 1.23 बजे दिन में काउण्टर लाक कर दुकान का दोनों सटर बन्दकर वादी नमाज पढने के लिए चला गया। जब वह नमाज पढकर लगभग 1.42 बजे वापस आया तो देखा कि दुकान का एक शटर आधा खुला है, अन्दर जाकर देखा तो काउण्टर का लाक टूटा हुआ था तथा उसमे रखा 8000 हजार रुपये भी गायब है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-397/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 21.08.2025 को वादिनी माधुरी सिंह पत्नी भानुप्रताप सिंह निवासी ग्रा0 खानकाह थाना सरायमीर जिला आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि रात्रि में मेरे घर से चाँदी का पायजेव व करधन तथा 10 हजार रुपये नगद चोरी हो गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 371/2025 धारा 305 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया l आज शुक्रवार को उ0नि0 पंकज यादव मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर होकर नन्दाव मोड़ पर मौजूद थे कि भ्रमणशील उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह के साथ नन्दाव मोड पर आकर मिले। हम सभी पुलिस वाले क्षेत्र में हो रही चोरियों के सम्बन्ध में आपस में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति ग्राम खानकाह रेलवे क्रासिंग से गाहूखोर की तरफ जाने वाले मार्ग पर मौजूद है तथा किसी बड़ी घटना कारित करने के फिराक में हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर हम पुलिस वालों द्वारा सिखलाये गये तरीके से मौके पर पहुँचकर दो अभियुक्तों 01. शाकिब पुत्र रियाजूद्दीन निवासी नई बाजार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 27 वर्ष 02. लालमन पुत्र हरिनाथ निवासी खरेवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष को समय करीब 23.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये अभियुक्त शाकिब पुत्र रियाजुद्दीन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 3200 रुपये बरामद किया गया। हिरासत में लिये गये दूसरे अभियुक्त लालमन पुत्र हरिनाथ उपरोक्त के कब्जे से एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु तथा 3800 रूपये नगद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त शाकिब पुत्र रियाजुद्दीन कों 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) /3(5) तथा अभियुक्त लालमन उपरोक्त को धारा 317(2)/3(5) बीएनएस के दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनों द्वारा दिनांक 21.08.2025 की रात्रि में खानकाह के एक घर में छत के रास्ते से अंदर जाकर जहाँ घर वाले सोये हुए थे जहाँ से हम लोग एक चाँदी का करधन व पाजेब तथा 10000 रुपये चुराये थे। चोरी के सामान में से करधन को बेच दिये थे तथा उससे प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिये थे, पाजेब आज बेचने जा रहे थे तथा जो पैसा आप लोग हम लोगों के पास से मिला है वह चोरी का ही था कुछ पैसे खर्च हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा और कड़ाई से पूछने पर बताया गया कि दिनांक 10/09/2025 को हम दोनो खरेवा मोड़ पर मेडिकल स्टोर से दिन मे जब दुकानदार नवाज पढने गये थे तब हम दोनो काउण्टर का लाकर तोड़कर 8000 रुपये चोरी कर लिये थे जिसको हम लोग आपस मे बराबर बराबर बाट लिये थे। बरामद तमंचा व कारतूस के बारे में पूँछने पर बताये कि चोरी करते समय यदि कोई विरोध करे तो उसे डराने धमकाने के लिये रखे थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button