बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां प्रत्येक वार्ड/रुम में एसी/कूलर की उपलब्धता व ईलाज की

 

समुचित व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने ईएम‌ओ, आपातकाल, पोस्ट कोविड/मेडिकल वार्ड सहित अन्य वार्ड

 

व ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों के ईलाज की व्यवस्था को परखा। विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से

 

बातचीत कर अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निःशुल्क दवा, भोजन, पानी इत्यादि के बारे में बातचीत भी की।

 

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों/वार्डों में जाकर वहां संचालित एसी/कूलर की व्यवस्था को करीब से देखा और मुख्य

 

चिकित्सा अधीक्षक को समय-समय पर कूलर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टोर कीपर को बुलाकर स्टोर में खराब पड़ी एसी की मरम्मत

 

करवाकर जरुरत वाले वार्डों में लगवाने का निर्देश दिया। ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान सर्जन कक्ष के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े तीमारदारों/मरीजों को एक लाइन

 

बनवाकर इलाज कराने हेतु सीएमएस को निर्देशित किया। उन्होंने गर्मी की भयावहता के दृष्टिगत सीएमएस को कक्षों/वार्डों व बरामदों को वातानुकूलित करने और मरीजों के

 

समुचित इलाज की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही/ शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव सहित जिला

 

अस्पताल के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button