Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अवगत कराना है कि दिनांक 15.05.2025 को उ0नि0 लाल सिंह, उ0नि0 रमेश कुमार, उ0नि0 मयंक कृष्ण उपाध्याय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विजय विनोद यादव पुत्र राधेश्याम यादव ग्राम कपसा थाना कन्धरापुर आजमगढ करीब उम्र 26 वर्ष. को एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व कुल 3200 रूपये के साथ कपसा मडया जाने वाले रास्ते पर ग्राम पहाडपुर के पास स्थित पुलिया से समय 02.00AM पर गिरफ्तार किया गया । बरादगी के आधार पर थाना कंधरापुर पर मु0अ0सं0 137/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।