आजमगढ़:गरीबों की थाली है गुड्डू जमाली मुबारकपुर की हाल पर बोले शिवपाल
Azamgarh: Shivpal said that Guddu Jamali is the plate of the poor
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:मुबारकपुर विधान सभा के नेवादा बाजार में समाजवादी पार्टी द्वारा एक् विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सदर लोकसभा आजमगढ़ के सांसद पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए आम जनता से वोट मांगते हुए कहा कि ? मुबारकपुर की जानता गवाह है कि जब जब यहाँ के लोगों के उपर कोई विपत आयी है
तब तब शाह आलम गुड्डू जमाली ने गरीबों की थाली बनकर अपने आपको यहाँ पर आकर मोर्चा संभाला है।इसलिए आप लोगों से निवेदन है गुड्डू जमाली की आन बान और शान क़ायम रखने के लिए धर्मेंद्र यादसव को अधिक से अधिक वोटों से जिताकर संसद मे भेजने काम करियेगा जिससे मुबारकपुर मे भाजपा सरकार द्वारा प्रभावित किया गया रेशमी उद्द्योग को पुनः नए तरीके जिंदा किया जासके जिससे यहाँ के साड़ी के कारीगरों को कमाने के अपना घर परिवार छोड़ कर बिदेसी गुलामी न करना पड़े।
वहीं धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर बरसते हुए कहा यह सरकार सम्पूर्ण भारत को गुजरात के चंद पुजी पतियों के हाथ मे बेच कर गुलाम बनाना चाहती है।इस मौक़े पर गुड्डू जमाली ने धर्मेद्र यादव के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आपकी सेवा मे गुड्डू जमाली पहले जैसा था आज भी वैसा ही है और भविष्य मे भी आपकी खिदमत करने के लिए तन मन धन से हमेसा तैया रहेगा।बस आप से गुजरीस है।
कि अपने प्रत्यासी धर्मेंदर यादव को अधिक से अधिक वोट देकर जिताने का काम करिएगा जिससे मुबारकपुर् की शान बची रहे।इस मौक़े पर जियाउर रहमान वर्क, कमाल अख्तर विधायक, मुबारकपुर अखिलेश यादव आज़ाद नेता घड़ी साहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।