Azamgarh :मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पर हुए हमले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पर हुए हमले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम सुरहन स्थित कन्या पाठशाला के पास दिनांक 19.09.2025 को समय 21.00 बजे ब्लाक प्रमुख मार्टिनगंज यशवंत शर्मा पुत्र स्व0 कतवारू शर्मा निवासी सुरहन थाना दीदारगंज द्वारा तत्समय सूचना दी गयी की चुनावी रंजिश को लेकर मुझे पिस्टल की बट से मारापीटा गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाने की फोर्स पहुँचकर वादी/पीडित को इलाज हेतु अस्पताल लेकर गये जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा वादी/पीड़ित उपरोक्त की स्थिति को सामान्य बताया गया और किसी भी तरह के जाहिरा चोट के निशान शरीर पर नहीं पाये गये। क्षेत्राधिकारी फूलपुर द्वारा भी तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और उन्हे उस समय तुरन्त अग्रिम कार्यवाही हेतु तहरीर देने के लिए बताया गया। अगले दिन आज उन्होनें 07 लोगों पर अभियोग पंजीकृत कराया, जिसमें इनके द्वारा फायरिंग का आरोप लगाया गया है। इस प्रकरण में किसी को भी गोली नहीं लगी है। अभी तक जाँच से फायरिंग के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। प्रकरण की सम्पूर्ण जाँच और विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।