Azamgarh :सिधारी पुलिस ने साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस
सिधारी पुलिस ने साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सिधारी थाना अंतर्गत खोजापुर निवासी आदर्श शर्मा पुत्र सुबास चन्द जो पेशे से विद्यार्थी है। आवेदक ITI (इलेक्ट्रिशियन) किया है | जिससे आवेदक को विदेश जाने की इच्छा थी | आवेदक ने बीजा बनवाने के लिए फेसबुक से एक आईडी सर्च किया था, जिस पर अपना नंबर लिंक कर दिया था उसके बाद आवेदक को एक नंबर से कॉल आया और बताया गया कि आपका बीजा आ गया है आपको दो किस्तों में 40,000 -40,000 रुपये भेजना होगा, फिर आवेदक आदर्श शर्मा द्वारा फ्राडस्टर द्वारा दिये गये खाते पर 75000/- रुपये भेज दिया गया । जब आवेदक को ज्ञात हुआ की मेरे साथ साईबर फ्राड हुआ है तो आवेदक द्वारा दिनांक 03.06.2025 को शिकायत नं0 23106250081285 दर्ज कराया गया ।
आवेदक आदर्श शर्मा पुत्र सुबास चन्द निवासी खोजापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ द्वारा साईबर आनलाइन NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 23106250081285 दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 75,000/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है । शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा आवेदक का पैसा 14,021 /- रुपया HDFC Bank मे होल्ड कर दिया गया । पैसा होल्ड होने के उपरान्त मा0 न्यायालय से पैसा वापस कराने हेतु कोर्ट आर्डर प्राप्त किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा 14,021 /- रुपया आवेदक के खाते मे वापस कराया गया ।



