Azamgarh :साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खाते में कराया वापस
साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खाते में कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
फूलपुर थाना अंतर्गत जमालपुर निवासी खुशी पुत्री विजय कुमार के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके आवेदिका के पिता द्वारा पैसे मांगने की बात बताकर 4900 रु0 का साइबर फ्राड कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदिका पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 23108250125678 है ।
आवेदिका खुशी पुत्री विजय कुमार सा0 जमालपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के साथ फ्राड हुए 4900 रु0 की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि आवेदिका के खाते से कटा 4900 रु0 से Croma कम्पनी की साइट से सामान खरीद लिया गया था । प्रकरण के सम्बन्ध Croma कम्पनी के नोडल अधिकारी को विवरण से अवगत कराया गया जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा 4900 रु0 की खरीददारी को रद्द करते हुए भेजे गये नोटिस के अनुसार आवेदिका के खातें में 4900 रूपया (REFUND) अवमुक्त कराया जा चुका है ।