वकील के दफ्तर से लैपटॉप और नकदी चोरी
Laptop and cash stolen from lawyer's office
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर के नां गाव इलाके में स्थित एक वकील के कार्यालय में सेंधमारी कर दो लैपटॉप और नकदी चोरी होने की घटना सामने आई है।वकील की शिकायत पर पुलिस केस दर्जकर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित वडुनवघर निवासी सुदर्शन केशव पाटील का नागाव के गायत्रीनगर इलाके में साईंबाबा मंदिर के पास कार्यालय है। दिनांक जून को शाम ४ से ६ बजे के बीच अज्ञात चोरों ने बंद कार्यालय के शटर का ताला तोड़ दिया और कार्यालय में घुसकर कार्यालय से दो लैपटॉप, नकदी, एक सोने का सिक्का और सुरक्षा के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा सहित कुल ४९ हजार रुपये का सामान चुरा लिया। इस संबंध में वकील सुदर्शन पाटील ने २७ जून को शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शहर में लगातार बढ़ते चोरी की घटना व इसे रोकने में पुलिस की असफलता से जनता में भय का माहौल व्याप्त है।