संचारी व संक्रामक रोग डेंगू मलेरिया नियंत्रण के लिए दवा का हो रहा नियमित छिड़काव

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के आदेशानुसार संचारी व संक्रमण रोग व डेंगू मलेरिया नियंत्रण हेतु ।नगर मे चल रहे रोस्टर माईक्रोप्लान के तहत आज सम्पूर्ण आजाद नगर उतरी वार्ड 04 में पुलिस चौकी व मस्जिद मदरसा, मिडिल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मिट मछली मार्केट, बाबा राघव दास सुपर मार्केट दलित बस्ती आदि स्थानों पर भी दवा का छिड़काव कराया गया ।और लोगों से अनुरोध किया गया कि आप अपने नगर व मुहल्ले को स्वच्छ बनाऐ रखें । और अपने घरों से निकलने वाले नाली व नबदानो व जल जमाव स्थानों में जला हुआ मोबिल तेल डालें इससे डेंगू व मलेरिया मच्छर पैदा नहीं होगे । जिससे संचारी डेंगू मलेरिया आदि रोगों से सुरक्षित रहेंगे नगर भी स्वच्छ रहेगी आप सभी का लक्ष्य होना चाहिए स्वच्छ नगर सुंदर नगर।

Related Articles

Back to top button