नकली अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा गया

A huge stock of fake English liquor was seized

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी में नकली शराब बेचने वालों पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ठाणे भिवंडी निरिक्षक कार्यालय व्दारा बनावटी नकली अंग्रेजी सराब का जखीरा पकड़ने में बडी़ कामयाबी हाशिल की है। विभागीय आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाई से गैर कानूनी तौर पर शराब माफियाओं और नकली अंग्रेजी शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।राज्य उत्पादन शुल्क विभाग भिवंडी ठाणे निरिक्षक कार्यालय व्दिरा एक विशेष मुहिम चलाई गई है। इसी मुहिम के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कोनगांव शिवम आपार्टमेंट फ्लैट नंबर ०३ मे अचानक छापा मारकर भारी मात्रा में नकली बनावटी अग्रेजी शराब का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापे मारी के दौरान प्लास्टिक के बोतलों के अलावां अन्य सामाग्री के साथ-साथ १लिख २८हजार १३० रुपये का माल जप्त किया है। इस कार्यवाही में विभाग के निरिक्षक, सहायक निरिक्षक,सिपाही व अन्य कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई है। सभी सामाग्रियों को नष्ट करते हुए संबधि लोंगो पर मामला दर्ज कर कार्यवाई की जारही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button